T20 WC 2021: Rohit Sharma is just 69 runs away to creates history in ICC events | वनइंडिया हिन्दी

2021-10-28 551

The T20 World Cup has started and with this the debate has also started as to which player will score the most runs this year. All eyes are on a select few players who will score the most runs in the T20 World Cup this year. But talk about Indian vice-captain Rohit Sharma, who is playing his 11th ICC event, can make a big record this year. Let us tell you that Rohit Sharma's name can be recorded for scoring the most runs in ICC events.

टी20 विश्व कप शुरू हो गया है और इसी के साथ ये बहस भी शुरू हो गई है की कौन-सा खिलाड़ी इस साल सबसे ज़्यादा रन्स बनाएगा। सभी की निगाहें कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों पर जमी हुई है जो इस साल टी20 विश्व कप में सबसे ज़्यादा रन्स बनाएंगे। मगर बात करें भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा की जो अपना 11वां ICC इवेंट खेल रहे है, इस साल एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकतें है। बता दे की रोहित शर्मा के नाम ICC इवेंट्स में सबसे ज़्यादा रन्स बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है।

#T20WorldCup2021 #INDvsNZ2021 #RohitSharma